शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला शहर के साथ सट्टी ग्राम पंचायत चायली में 40 लाख रुपए की लागत से चौड़ी होने वाली चायली खुर्द सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की हर पंचायत का समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चायली क्षेत्र एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जिसका शिमला शहर के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है इसलिए इस पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि चायली खुर्द सड़क के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सरकार के दौरान लगभग 36 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन सड़क निर्माण के समय ग्रेडिंग का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि जहां सड़क का सही ग्रेड नहीं है उसे परिवर्तित करते हुए अंतिम छोर तक सड़क को जल्दी से जल्दी चौड़ा किया जाएगा और पासिंग करवाकर बस सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के मेटलिंग कार्य के लिए शीघ्र बजट का भी प्रावधान किया जाएगा।
चायली से बस अड्डा शिमला तक लगाई जाएगी प्राइवेट टैक्सी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चायली पंचायत काफी बड़ी पंचायत थी जिसका मुख्यालय टुटू में था। पूर्व में इस पंचायत से कुछ क्षेत्र अलग करके नई पंचायत गीरब खुर्द बनाई गई है लेकिन इस पंचायत का मुख्यालय अभी भी टुटू में ही है जिसे चायली स्थानांतरित करने पर विचार किया जाएगा। पंचायत क्षेत्र के लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि एचआरटीसी द्वारा इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया जारी है जब तक बस उपलब्ध नहीं होती तब तक चायली से बस अड्डा शिमला तक प्राइवेट टैक्सी लगाई जाएगी ताकि लोगों को सुबह-दोपहर-शाम आने-जाने की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि गड़ावग गांव के नजदीक बने सीवरेज प्लांट का पिछले दिनों उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था जिसमें काफी कमियां पाई गई थीं जिसका समाधान किया गया है। गड़ावग सड़क को वन विभाग के माध्यम से बनाया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताएं व गिफ्ट डीड की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। उन्होंने कहा कि सतलुज के साथ लगते शकरोली से शिमला शहर के लिए एक बड़ी पेयजल योजना बनकर लगभग तैयार है जिसके संचालन के उपरांत शिमला शहर को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा और इस पंचायत को भी उस पेयजल योजना से पेयजल की सुविधा देने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पंचायत क्षेत्र में महसूस हो रही पेयजल की कमी को पूरा किया जा सके।
चायली में बनेगा नया सामुदायिक भवन
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान चायली पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें गांव को जाने वाली छोटी सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक भवन का निर्माण, सोलर लाइट्स, कच्चे-पक्के रास्तों का निर्माण, विभिन्न डंगे तथा अन्य कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि चायली के पुराने सामुदायिक भवन की हालत जर्जर है जिसे डिसमेंटल कर नया सामुदायिक भवन बनाया जाएगा जिसके लिए प्रथम चरण में उन्होंने 2.5 लाख रुपए तथा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
“मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम में सुनी जन-समस्याएं
कैबिनेट मंत्री ने “मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान जन-समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों के सहयोग से अधिकतर समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि मंत्री आपके द्वार” कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से पूरे शिमला ग्रामीण विधानसभा में चलाया गया है जिसमें लोगों की सड़क एवं पेयजल समस्या, कम वोल्टेज की समस्या तथा पंचायत क्षेत्र की विकास योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाता है।

यह भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी टुटू कार्तिकेय शर्मा, पीसीसी पूर्व महासचिव जितेंद्र ठाकुर, मंडल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मंडल कांग्रेस पूर्व महिला अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, स्थानीय चायली ग्राम पंचायत प्रधान चंद्रकांता, उप प्रधान मोहन ठाकुर, प्रधान गिरब खुर्द सुरेश मान, प्रधान बढ़ई प्रियंका तंवर, ढेंडा प्रधान प्रेम ठाकुर, प्रधान धमून सुनील कुमार, पूर्व प्रधान प्रेमचंद ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, आसपास की पंचायतों के समस्त प्रधान एवं उप प्रधान तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि, प्रधान महिला मंडल किरण ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में चायली पंचायत व आसपास की पंचायतों के लोग उपस्थित रहे।









