मुख्य सचिव ने की जनगणना 2027 की तैयारियों की समीक्षा

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति (SLCCC) की पहली बैठक मुख्य सचिव संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जनगणना 2027 की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रदेश सचिवालय में आयोजित इस बैठक में जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक दीपशिखा शर्मा द्वारा पावरप्वाइंट प्रस्तुति से जनगणना 2027 के लिए डिजिटल रोडमैप और संचालन ढांचे की रूपरेखा प्रस्तुत की गई । जनगणना 2027 के प्रथम चरण “मकान सूचीकरण और मकानों की गणना” के पूर्व परीक्षण हेतु चयनित नमूना क्षेत्रों; शिमला नगर निगम (इंजन घर वार्ड नंबर-18), रामपुर (जिला शिमला के 10 चयनित गाँव ) और सांगला (जिला किन्नौर के 7 चयनित गाँव) में 10 से 30 नवंबर 2025 के दौरान आयोजित करने की जानकारी से भी अवगत कराया। मुख्य सचिव ने आगामी पूर्व परीक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों ने डिजिटल जनगणना के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *