लवी मेला के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

शिमला टाइम

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला–2025 के उपलक्ष में रामपुर बुशहर में बुशहर कबड्डी संघ एवं अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आई महिला एवं पुरुष वर्ग की कुल 14 टीमों ने भाग लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक नन्द लाल रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में नन्द लाल की धर्मपत्नी सत्या तथा निदेशक (पर्यटन) यशपाल सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नन्द लाल ने कहा कि लवी मेले के अवसर पर आयोजित इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती हैं और खेल भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उपयोगी हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।

विधायक ने आयोजन समिति और स्थानीय खेल संघ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लवी मेले की सांस्कृतिक एवं खेल परंपरा को समृद्ध करते हैं। उन्होंने बुशहर कबड्डी संघ को ₹10,000 देने की घोषणा भी की।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रुद्रा एकेडमी ऊना, कोहिनूर एकेडमी ढबोटा, भाई लाल स्पोर्ट्स क्लब दहलां ऊना, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, स्टेट हॉस्टल बिलासपुर, संघ कबड्डी एकेडमी ऊना, तथा पांवटा एकेडमी, पांवटा साहिब (सिरमौर) ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में रुद्रा एकेडमी ऊना, संघ कबड्डी एकेडमी ऊना, साई हॉस्टल बिलासपुर, बीबीएन नालागढ़, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़, तथा पांवटा एकेडमी, पांवटा साहिब (सिरमौर) की टीमें शामिल थीं।

महिला वर्ग में कोहिनूर एकेडमी ढबोटा ने स्टेट हॉस्टल बिलासपुर को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में कृष्णा एकेडमी बिलासपुर ने बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़ को हराकर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, डीएफओ गुरहर्ष सिंह, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा, एडवोकेट डी. डी. कश्यप, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर यशपाल, तथा विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बुशहर कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा, महासचिव दलीप भलूनी, सदस्य अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, संजय नेगी, सुरेन्द्र, यशवीर, पुनीत, संजय सूद, कामराज, मुकेश, धीरेन्द्र, नवीन, राहुल, संदीप, अनिल, जसवंत और तरुण का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *