प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने मांदल में किए विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

शिमला टाइम

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज विकास खंड जुब्बल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार हो तथा जनता को पारदर्शी और प्रभावी सेवाएँ मिलें।

1 करोड़ 14 लाख से बनेगा मांदल का पंचायत भवन
शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत मांदल में पंचायत भवन की नींव रखी, जिससे पंचायत स्तरीय प्रशासनिक कार्यों में सुविधा तथा आम जनता को बेहतर सेवाएँ प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य 1 करोड़ 14 लाख रुपए से किया जाएगा जिससे एक भव्य पंचायत भवन बन कर तैयार होगा।

जखोर सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री मंत्री ने जखोर में नव-निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण से स्थानीय जनता को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण लगभग एक साल के भीतर पूर्ण किया गया है और एक भव्य भवन बनाया गया है।

2 पेयजल योजनाओं का किया भूमिपूजन
शिक्षा मंत्री ने रोहटान नालू से गांव रोहटान के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन का भूमि पूजन किया। योजना का निर्माण कार्य लगभग 22 लाख रुपए से किया जाएगा। इस योजना से रोहटान गांव की लगभग 450 जनसंख्या को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्री ने जखोर नालू से गांव जखोर के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन का भूमि पूजन किया। इस योजना का निर्माण कार्य लगभग 24 लाख रुपए से किया जाएगा, जिस से क्षेत्र की लगभग 100 से अधिक की जनसंख्या लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी की सबसे अधिक मांग रहने वाली है और इस दृष्टि से यह दोनों परियोजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को अवश्य रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2026 से पहले पूर्ण किया जाएगा।

रोहटान में बनाया जाएगा सामुदायिक भवन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रोहटान गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि गांव के लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के लिए अगले वित्तीय वर्ष में पैसों का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 से 20 सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र के लोगों को उनका लाभ मिलेगा।

क्षेत्र में सड़कों का जाल कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बिछा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बिछाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों तथा यहां के किसानों एवं बागवानों को लाभ मिला है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल 147 सड़कों को पास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत 112 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है जिसमें से चटनोल-दोगरी सड़क का उन्नयन कार्य 6 करोड़ 27 लाख की राशि से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के तहत सबसे अधिक राशि इसी विधानसभा क्षेत्र को प्राप्त हुई थी।

विकास कार्यों को दी जा रही गति
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी के दृष्टिगत क्षेत्र में सभी मांगों को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में आई आपदा के कारण सड़कों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है लेकिन उसके बावजूद हमारी प्राथमिकता रही कि सभी सड़कों को समय रहते बहाल किया जाए ताकि सेब सीजन का सफल निष्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में लगभग 2 करोड़ 78 लाख पेटियां मंडियों तक पहुंची। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा एमआईएस के तहत 99 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद की गई है।

शिक्षा क्षेत्र में किया जा रहा सुदृढ़ीकरण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के सुदृढ़ीकरण का प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जिसकी बदौलत आज देश भर में साक्षरता दर गोवा के साथ 99.30 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो 1947 में लगभग 7 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि डॉ यशवंत परमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा स्थापित किया गया और आज उसी दृष्टि से शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है।

क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रगति पर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का कार्य प्रगति पर है जिसमें से टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जुब्बल का निर्माण कार्य लगभग 17 करोड़ से प्रगति पर है। 1 करोड़ रुपए से सरस्वती नगर में खेल मैदान का निर्माण किया गया है। सरस्वती नगर महाविद्यालय में 7 पीजी कोर्सेज शुरू किए गए है। वहीं महाविद्यालय में ऑडिटोरियम, बीबीए ब्लॉक एवं इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ कोटखाई में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसके निर्माण के लिए अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 38 करोड़ की लागत से पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जिसको जल्दी ही लोगों को समर्पित किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य एवं उप महाधिवक्ता कौशल मूंगटा, पंचायत समिति सदस्य विद्या, प्रधान बलबीर शर्मा, उप प्रधान नरवीर चौहान, पूर्व प्रधान जगदीश दुलटा, निदेशक हिमुडा भीम सिंह झोटा सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *