शिमला टाइम
संजीवनी ए ग्रुप आफ एनजीओ की एक बैठक अध्यक्ष महेंद्र धर्माणी की अध्यक्षता में शिमला में संपन्न हुई। इस बैठक में पिछले महीने संस्था द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप संस्था से संबंधित सभी एन जी ओ ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नशा और विशेष कर चिट्ठे के विरुद्ध सामाजिक जन जागरण का ब्यौरा पेश किया । संघों के उपस्थित सदस्यों ने अवगत करवाया कि इस कड़ी में उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों की पंचायतों विद्यालयों, महाविद्यालयों स्कूली छात्रों और अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से चिट्टे के विरुद्ध आंदोलन में सम्मिलित होने का आग्रह किया और उनको इस भयंकर समस्या से अवगत करवाया। इस बैठक में प्रदेश भर से आए हुए विभिन्न एनजीओ के अध्यक्ष एवं मंत्रियों और सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया. बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिसंबर माह में चिटा के विरुद्ध एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. संजीवनी संस्था से संबंधित और संपर्क एन जी ओ को बुलाया जाएगा। इस कार्यशाला में एक्सपर्ट के विभिन्न सत्र रखे जाएंगे ऐसा भी तय हुआ है कि चिट्ठा के विरुद्ध प्रदेश स्तर पर जो भी संस्थाएं काम कर रहे हैं उनसे भी सहयोग लिया जाएगा और इस कार्यशाला में चिट्टे के विरुद्ध काम करने वाले समाज के सम्मानित सदस्यों, डॉक्टर, बाकिलों और विद्यार्थियों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा और इस कार्यशाला में ट्रेंड किया जाएगा. बैठक में अध्यक्ष महेंद्र धर्मानी के अलावा महासचिव नरेश शर्मा, टिक्कू ठाकुर, रतन ठाकुर, नितिन व्यास, जोगिंदर सकलानी, सूरज जामालटा, प्रदीप ठाकुर, संदीप ऑक्टा ,कैप्टन अतुल और संस्था के सलाहकार जोगिंदर कंवर भी उपस्थित रहे।











