शनिवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ फिर से घटनास्थल का करेगी निरीक्षण
शिमला टाइम
भट्टाकुफर चौक में जमीन धंसने की घटना का निरीक्षण करने के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम शुकवार शाम को शिमला पहुंच गई है। टीम ने सांय सात बजे मौके का निरीक्षण किया।
यह टीम शनिवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने पत्र लिख कर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इस घटना के बारे में सूचना दी थी और निरीक्षण करने के आग्रह किया था। इसी कड़ी में टीम आज शिमला पहुंची है और शनिवार को फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।











