शिमला टाइम
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानीया ने आज शिमला विंटर कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिमला विंटर कार्निवाल तीन सालों से आयोजित किया जा रहा है। आज दुनिया के हर कोने में शिमला विंटर कार्निवाल को देखने आ रहे हैं। इस वजह से टूरिस्ट का आकर्षण हिमाचल के प्रति और बढ़ना शुरू हुआ है। नव वर्ष के अवसर पर टूरिस्ट सीजन पीक पर होता है। ऐसे में अधिक से अधिक टूरिस्ट सीजन को कैसे बढ़ाया जाए उस कड़ी में इस तरह के उत्सव बड़ी भूमिका निभाते है। इस दौरान हमारे लोक कलाकारों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को समृद्ध राज्य बनने की दिशा में बढ़ रही है।
उन्होंने सभी लोगों को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी।
इस दौरान महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान और उपमहापौर उमा कौशल ने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और उपाध्यक्ष एचपीएसआईडिसी अनुराग शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।











