शिमला टाइम, झाकड़ी
देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। 18 जनवरी, 2026 को एनजेएचपीएस ने 7000 मिलियन यूनिट (एमयू) विद्युत उत्पादन का आंकड़ा प्राप्त कर परियोजना के इतिहास में दूसरी सबसे तीव्र गति से 7000 एमयू उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि के साथ एनजेएचपीएस ने 26 जनवरी, 2025 को स्थापित अपने पूर्ववर्ती दूसरे सबसे तेज़ 7000 मिलियन यूनिट उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि एनजेएचपीएस द्वारा सबसे तेज़ 7000 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादन का रिकॉर्ड 04 जनवरी, 2012 को स्थापित किया गया था, जो परियोजना के अब तक के सर्वाधिक वार्षिक विद्युत उत्पादन वर्ष के दौरान प्राप्त हुआ था।
यह उपलब्धि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की उच्च तकनीकी दक्षता, सुदृढ़ संचालन व्यवस्था तथा सभी विभागों के समन्वित प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन श्री भूपेंद्र गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कीर्तिमान एनजेएचपीएस टीम की प्रतिबद्धता, अनुशासन एवं उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्य-निष्ठा एवं परिणामोन्मुख दृष्टिकोण के साथ संगठन निरंतर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करता रहेगा।
निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन श्री अजय कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता संगठन की सामूहिक क्षमता, प्रभावी मानव संसाधन प्रबंधन तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट समन्वय का परिणाम है।

परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मार्गदर्शन एवं निरंतर सहयोग प्रदान करने हेतु अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक (कार्मिक), भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), हिमाचल प्रदेश सरकार तथा शिमला एवं किन्नौर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस सफलता को टीम भावना का परिणाम बताते हुए ओ एंड एम, पावर हाउस एवं नाथपा टीम के समर्पण और अथक प्रयासों की विशेष सराहना की तथा इस उपलब्धि में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी हितधारकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।









