शिमला टाइम
उपमंडलाधिकारी (ना.) जुब्बल गुरमीत नेगी ने वन अधिकार अधिनियम (FRA), 2006 के अंतर्गत स्थानीय पंचायतों में जन-जागरूकता के लिए आदेश जारी करते हुए बताया कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकारों से संबंधित प्रावधानों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पात्र व्यक्तियों/परिवारों द्वारा समयबद्ध एवं विधिसम्मत रूप से दावे प्रस्तुत किए जा सकें।
उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत कार्यरत समस्त पटवारी, कानूनगो तथा नायब तहसीलदारों को 22 जनवरी, 2026 को ग्राम पंचायतों में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर आम सभा बैठक के माध्यम से एफआरए, 2006 के प्रावधानों की जानकारी, व्यक्तिगत वन अधिकार (IFR) एवं सामुदायिक वन अधिकार (CFR) से संबंधित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं दावा प्रक्रिया के बारे में लोगों को अवगत कराना, ग्राम वन अधिकार समिति (FRC) के गठन/सक्रियता एवं उसकी भूमिका के बारे में स्पष्ट जानकारी देना तथा यह सुनिश्चित करना कि किसी भी पात्र व्यक्ति को अज्ञानता के कारण दावा प्रस्तुत करने से वंचित न रहना पड़े बारे लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी, 2026 को ग्राम पंचायत नन्दपुर में नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर दिनेश शर्मा 7018810292, थाना में पटवारी रितेश मेहता 7807854321, रांवी में पटवारी कपिल शर्मा 7018555803, कठासू में गिरदावर कानूनगो जुब्बल प्रकाश जोशी 9218800100, पन्दराणु में पटवारी अनिल कुमार 8894292893, झालटा में पटवारी नवीन चौहान 9805707088, गिलटाड़ी में गिरदावर कानूनगो सरस्वतीनगर अरविन्द चौहान 8894911666, नकराड़ी में पटवारी प्रकाश चन्द 9882477948, पराली में पटवारी हैप्पी 6230168907, बरथाटा में पटवारी नवीन रपटा 98050 66202, झगटान में पटवारी अरुण शर्मा 9459370087 तथा शिली में पटवारी कमलेश 9459790791 को नियुक्त किया गया है।










