कांग्रेस ने की CM पर FIR दर्ज करने की मांग, हवन यज्ञ में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां

शिमला टाइम

कांग्रेस ने प्रदेश से कोविड को भगाने के लिए सरकार के हवन यज्ञ में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में दोहरा कानून नहीं चल सकता।शिमला जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने एक सयुंक्त बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वह कोरोना को भगाने के लिए हवन यज्ञ कर लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह माहमारी हवन यज्ञ से नहीं इसके कड़े उपायों से जायेगी। छाजटा व चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने हवन यज्ञ में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई है। दो सौ से अधिक लोग इस यज्ञ में बैठे थे जहां पर कोई भी सोशल डिस्टेसिंग नहीं थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब सचिवालय के बाहर अपना धरना प्रदर्शन किया था तो पुलिस ने उनके प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व उनपर मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने कहा है कि अब इसी तरह का मुकदमा मुख्यमंत्री और उन सब भाजपा नेताओं पर भी दर्ज किया जाना चाहिए, जिन्होंने इस कानून को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि नियम व कानून सबके लिए बराबर है। कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगर  सरकार में ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस इस दोहरी नीति के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकती है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जिस प्रकार से हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहें है उससे साफ है कि सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए है और प्रदेश को राम भरोसे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *