शिमला टाइम
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन निगम की बसों में 25 प्रतिशत के किराया वृद्धि को पूरी तरह जनविरोधी बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।छाजटा ने कहा है कि एक तरफ सरकार डीज़ल पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि कर लोगों को लूट रही है तो दूसरी तरफ आज उन आम लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया है, जो बसों में सफर करते है।उन्होंने कहा है कि सरकार का यह निर्णय पूरी तरह जनविरोधी है और कांग्रेस इसका पूरा विरोध करती है। उन्होंने कहा है कि अगर राहत देना चाहतीं तो बस मालिकों को टैक्स में छूट देकर किराया वृद्धि को जनहित में रोका जा सकता है। छाजटा ने कहा है कि अगर सरकार ने यह निर्णय वापसी नहीं लिया तो कांग्रेस इसके खिलाफ सड़को में उतरेगी। उन्होंने कहा है कि सरकार के जनविरोधी निर्णय और नीतियों के खिलाफ कांग्रेस अब चुप बैठने वाली नही।।









