शिमला टाइम
वूल फेडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। कपूर इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार औऱ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से भी मिले औऱ उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इस दायित्व के लिए बीजेपी के प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया। कपूर ने कहा कि लघु उद्योगों से युवाओं को जोड़ना उनका मुख्य कार्य होगा। भेड़ पालक दिन रात कार्य मे लगे रहते है और मीलों दूर रहकर अपने परिवार की आर्थिकी को चलाते है। इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और गरीब पशुपालकों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने अलग पशुपालन विभाग बनाया है जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से अपने कार्य करते हुए भेड़ पालकों को सुविधा प्रदान करने का प्रयत्न करेंगे।बता दें कि इससे पहले भी कपूर धूमल सरकार के दौरान वूल फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके है।