24 सितंबर को हिमाचल दौरे पर आएंगे कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला, दो दिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भरेंगें जोश

पंचायत चुनावों को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश आएंगे। दो दिन के इस दौरे में कोविड के चलते सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जाएगा। 24 सिंतबर को पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। जबकि 25 सिंतबर को कांग्रेस पार्टी के सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, प्रवक्ता व विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश के पहले भी प्रभारी रह चुके हैं पार्टी को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहेगा।हालांकि पूर्व कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने भी प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है।

शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि राजीव शुक्ला प्रभारी बनने के बाद पहली बार हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं।राजीव शुक्ला के प्रबंधन कौशल का प्रदेश कांग्रेस को लाभ मिलेगा। दूसरे चरण के दौरे में कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर के दौरे करेंगे। जिसकी तिथि अभी तय नही हुई है।कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पिछले कल ही वह दिल्ली में राजीव शुक्ला से मिलें है। उनसे मिलकर हिमाचक की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया है। हिमाचल में कांग्रेस की जिम्मेदारी विपक्ष के साथ साथ दूसरी राजनीतिक पार्टी के रूप में सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने की है। कोविड-19 को लेकर जय राम सरकार ने अब जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है।

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि अध्यादेश लाया गया है पूरे देश मे उसके खिलाफ किसानों और किसान संगठन ने विरोध जाहिर किया है।कृषि बिल किसानों के हितों के खिलाफ है।कांग्रेस भी इसका विरोध करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *