ABVP ने UG फ़ार्म की तिथि बढ़ाने को VC को सौंपा ज्ञापन

शिमला टाइम, शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग है कि जब तक रूसा वर्ष 2019 के re-evaluation के परिणाम घोषित नहीं किए जाते, UG परीक्षा फाॅर्म का पोर्टल बन्द न किया जाए ।
ईकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा रूसा 2019 के प्रथम वर्ष के जिन हजारों छात्रो को RE-EVALUATION का अवसर दिया गया था। प्रशासन 5 महिने बीत जाने के बाद भी RE EVALUATION के परिणाम घोषित नही कर पाया। जिस करन प्रदेश के हजारों छात्र परेशनियो का सामना कर रहें हैं ।UG के फ़ार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी हैं पर RE EVALUATION के परिणाम का कोई पता नहीं। विद्यार्थी परिषद की मांग है जब तक RE EVALUATION के परिणाम घोषित नहीं होते । तब तक UG फ़ार्म का पोर्टल बन्द न किया जाये इस तिथि को 30 जनवरी से आगे बढ़ा दिया जाये।

इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रदेश के हजारों छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं ।UG फोरम भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है पर 5 महीने बीत जाने पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन RE EVALUATION का परिणाम घोषित नहीं कर पाया है ।आज विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया और विद्यार्थी परिषद ने मांग की RE-EVALUATION के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाए ।और जब तक परिणाम घोषित नही होते ।U G की परिक्षा फ़ार्म भरने की तिथि 30 जनवरी से तब तक आगे की जाये जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन RE-EVALUATION के परिणाम घोषित नही करता । कुलपति ने आश्वासन दिया हैं की शीघ्र RE-EVALUATION की परिणाम घोषित होगे ।और विद्यार्थी परिषद की मांग को पुरा करेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *