रामपुर बुशहर के बागवानों को मिलेंगे सेब के 2100 विदेशी पौधे

शिमला टाइम, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर के बागवानों को इटली से इम्पोर्ट किये गए सेब के पौधे जल्द मिलेंगे। उद्यान विभाग रामपुर उपमण्डल में कलस्टर स्तर पर इटली से लाये गए सेब के पौधे वितरित करेगा। रामपुर में मझयोली, तकलेच गोपालपुर, खखरोला, दरकाली में केंद्र स्थापित किये गए है। इस साल उद्यान विभाग ने 10 हेक्टेयर क्षेत्र को इन पौधों से कवर करने का लक्ष्य रखा है। जिनमें 5 हेक्टेयर में पौधे लगेंगे और 5 हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास योजना के अंतर्गत मिलने वाले इन विदेशी पौधों के लिए आवेदन करने वाले बागवानों को प्रति बागवान 50 पौधे मिलेंगे। 
बागवानी विभाग के सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट डॉ जेसी वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से 2100 पौधों की मांग की गई है। अब देखना होगा कि कितने पौधे मिलते है। इन विदेशी पौधों का निरीक्षण कर गुणवत्ता की परख की गई है। लैब में जो जांच में खरे नहीं उतरे है। उन्हें पहले ही नष्ट कर दिया जाता है, अच्छी किस्म व स्वस्थ पौधे ही बागवानों को वितरित किये जाते हैं। इटली से मंगवाए गए पौधे जो वितरित किये जाने है, इनकी उम्र 3 साल है। जिनमें एक साल में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगी। साथ ही इसकी ख़ास बात यह है कि इन पौधों में लगने वाले सेब का एक समान रंग व आकार रहता है। जिसकी वजह से बागवानों को भी अच्छे दाम मिलते है। 


विदेशी किस्म की बात करें तो इसमें जेरोमाईनरेड वीलोक्स, सुपर चीफ, बक आई गाला किस्म के पौधें है। इस बार 3 नई किस्म रेड लम गाला, किंगरोट, डार्क वेरन गाला भी फेहरिस्त में शामिल हुई है।  

विदेशी सेब के पौधों के दाम की बात करें तो इस साल बागवानों को 230 रुपये प्रति पौधा मिलेगा। ये पौधें उन बागवानों को मिलेंगे जिन्होंने विभाग के पास आवेदन किया है। साथ ही जिन बागवानों को विदेशी किस्म के ये पौधे पहले मिल चुके है, उन्हें दोबारा पौधे वितरित नहीं किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *