कुलदीप राठौर बोले- कारोना काल में किसानों के लिए मोदी सरकार ने लाया काला क़ानून
शिमला टाइम
कोरोना काल में जब देश की अर्थव्यवस्था ओंधे मुँह गिरी हुई है, इस बीच केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर किसानों के ख़िलाफ़ क़ानून लाया। पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए इस कानून को संसद में चर्चा किए बग़ैर पारित कर दिया। कांग्रेस सरकारों ने “जय जवान जय किसान” का नारा देते हुए किसानों के हितों के लिए काम किया। लेकिन अब किसानों के हितों को दरकिनार कर उनको बर्बाद करने के कानून लाए जा रहे है।
ये आरोप कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि काले कानून से किसान आक्रोश में सड़कों पर है। कांग्रेस किसानों के साथ है। कोरोना काल मे जीडीपी निम्नतम स्तर पर पहुँच गयी थी परन्तु खेती में बढोतरी हुई।
इंदिरा के समय मे हरित क्रान्ति आयी और किसान समृद्ध हुआ। इस नए कानून से जमाखोरी बढ़ेगी। बड़े बड़े उद्योगपति मण्डिया स्थापति करेंगे और मनचाहे दाम निश्चित करेंगे और किसान बेबस हो जाएंगे। कांग्रेस इस बिल के विरोध में किसानो के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि अटल रोहतांग टनल में बीजेपी का कोई योगदान नही है और बीजेपी कह रही है कि इसका शिलान्यास अटल बिहारी ने किया। उन्होंने बताया की इसका शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया था लेकिन अब शिलान्यास पटिका को हटा दिया गया है। बीजेपी पूरे देश मे इतिहास को बदलने में लगी है। उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस चुप बैठने वाली नही है।