शिमला टाइम
कोविड के चलते समाजिक दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। फिर चाहे त्योहार ही क्यों न हो जरा सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। इसी के मद्देनज़र डीसी शिमला ने शहरवासियों से अपील की है कि करवा चौथ पर्व पर चांद का दीदार घरों से ही करें। यदि बाज़ार या अन्य जगह जाएं तो समाजिक दूरी और नियमों का ख्याल रखें।
सुहागिन महिलाओं के लिए साल का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ व्रत है। इस दिन का वे पूरे साल इंतजार करती हैं। करवा चौथ व्रत का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है। इस व्रत को पति की लंबी उम्र की कामना से रखा जाता है। राजधानी शिमला में महिलाएं काफी उत्साह से करवा चौथ का त्यौहार मना रहीं हैं, बाज़ारों में खरीदारी करने पहुंची हैं बाजारों में काफी भीड़ इन दिनों दिखाई दे रही है खरीदारी करने पहुंची।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि त्योहारी समय में बाज़ारों में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है बीच पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा जिससे समाजिक दूरी की पालना की जा सके इसके साथ ही जिलाधीश शिमला ने शहर वासियों से अपील की है कि यदि हो सके तो अपने घरों से ही चांद का दीदार करें।और साथ ही यदि बाज़ारों या कहीं भी जाएं तो समाजिक दूरी और नियमो को ध्यान में रखें।

शिमला के लोअर बाजार में खरीददारी करने आई महिलाओं का कहना है कि करवाचौथ का व्रत पति की लम्बी उम्र के लिए लिया जाता है। इसके लिए खरीदारी करने आज बाजार में आई है। व्रत में प्रयोग होने वाले सामान की खरीदारी कर ली है। पूजन सामग्री, करवा, चूडियां व पूजा की थाली सहित अन्य सामान भी खरीदा है। सुबह सरगी ले कर पूरा दिन व्रत रखा जाता है और फिर शाम को चांद का दीदार किया जाता है।