अपने ही फैसलों से पलट रहे जयराम, प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक, सरकार अस्पतालों में करें पर्याप्त इंतजाम

शिमला टाइम

कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश में स्थिति बिगड़ रही है। बीते कल सबसे ज़्यादा 12 मौत कोरोना से हुई है। 27000 के करीब लोग पॉजिटिव हो चुके है। कई लोग तो टेस्ट भी नही करवा रहे हैं। अस्पतालों में रोगियों को रखने की जगह तक नही बची है।कोविड सेंटर भी भर गए हैं।सरकार अतिरिक्त कोविड सेंटर नहीं बना रही हैं और अपने ही फैसले चार दिन में पलट रही है।स्कुलों को खोलने के फैसले पर कांग्रेस ने पहले भी सवाल खड़े किए थे और अब एक बार फिर से सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। ये आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंन्हराठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता में लगाएं है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार ने बिना इंतजामों के स्कूल खोले परिणामस्वरूप शिक्षक व छात्र पॉजिटिव आने लगे तब जाकर अब स्कूलों को बन्द करने का फ़ैसला लिया गया। सरकार इस तरह पहले कुछ फैसले लेती है बाद में पलट जाती है। एसओपी का कंही पालन नही हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मोदी सरकार के फरमानों को बिना सोचे समझे लागू कर रही है।

हिमाचल सरकार बिना तथ्य व परिस्थितियों को जाने केंद्र की नीतियों को आंखे बंद करके लागू कर रही हैं। सर्दियों का मौसम है ऐसे में प्रदेश में कारोना के मामले बढ़ने का अंदेशा हैं। इसलिए सरकार अधिक से अधिक कोविड केअर सेंटर स्थापित करे। 

सरकार ने प्रदेश की जनता की भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनमंच शुरू कर दिया है जहां कारोना के नियमों का पालन नही किया जा रहा है। महँगाई चरम पर है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी  मुखर है व 12 नवंबर को सभी जिला में प्रदर्शन करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *