शिमला टाइम, बिलासपुर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला भाजपा तैयारियों में जुट गई है। जेपी नड्डा जहां 21 नवम्बर सुबह 10 बजे चंडीगढ़ से बिलासपुर लुहनू मैदान सीएम जयराम ठाकुर के साथ हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे तो वहीं लुहनु मैदान में अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा विधायक, मंत्री व पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सभास्थल सहित कोविड 19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने जहां बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी व जेपी नड्डा को बधाई दी तो साथ ही कल के दौरे की जानकारी देते हुए कोठीपुरा में बन एम्स अस्पताल का निरीक्षण करने की बात कही। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी नड्डा के दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए पार्टी द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण करने की बात कही।
