शिमला टाइम
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश जारी किए हैं। हालांकि कोर्ट ने कहा कि अकेले सरकार ही कोरोना के बढ़ते मामले के लिए जिम्मेवार नहीं है, लोगों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार भी इसके लिए जिम्मेवार है। कोविड-19 को लेकर हिमाचल हाइकोर्ट ने सरकार को 25 दिशानिर्देश दिए है। कोर्ट ने कहा है कि बाहर से आने वालों के लिए रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जाए। घर में रह रहे मरीजों के लिए ईलाज की व्यवस्था करे व हॉस्पिटल स्टॉफ मरीज़ के टच में रहे। एम्बुलेंस की व्यवस्थाएं करने सहित मरीजों को बेहतर खाना खिलाने के दिशानिर्देश जारी किए है। मामले पर सरकार से 10 दिसंबर तक जबाब तलब किया गया है।









