शिमला टाइम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के शिलान्यास व उदघाट्न करने के बाद सीएम जयराम ने लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की शिकायतों का घरद्वार के नजदीक समाधान करने में वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जनमंच में 50,000 शिकायतों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 के माध्यम से 1.18 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर फर्जी काॅल और झूठे आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पाने के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य के लगभग 2.90 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के 1.22 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के परिवारों को सहारा योजना के अंतर्गत प्रति माह 3000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना और राज्य सरकार की गृहिणी सुविधा योजना से हिमाचल धुआं रहित राज्य बना है। उन्होंने कहा कि राज्य में गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 2.86 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर उद्यम शुरू करने के लिए एक वरदान साबित हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी।
