CM जयराम के 56वें जन्मदिन पर कटा 56 किलो का केक, बधाई देने वालों का लगा तांता, विधायक ई- पोर्टल व IGMC में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल की हुई शुरुआत

शिमला टाइम

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का 56 वां जन्मदिन सरकारी आवास ओकओवर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर 56 किलो का लड्डू और ड्राई फ्रूट्स से बना केक काटा गया। ओक ओवर में सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जिसमे मंत्री, बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर सभी प्रदेश वासियों के बधाई देने पर आभार व्यक्त किया।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को उनके जन्मदिन और तीन वर्ष के सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि प्रदेश निरन्तर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है।प्रदेश के सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस दौरान विधायक ई पोर्टल का भी शुभारंभकिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से विधायको का जनता से सीधा संपर्क किया जा सकेगा। तकनीक के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुलझाया जा सकेगा और जनता सीधे अपने चुने प्रतिनिधि तक बात पहुंचा सकेगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा की कोविड से निपटने के लिए प्रदेश में चार मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाए गए हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन सरकार फिर भी महामारी से निपटने के लिए तैयार है और भविष्य में अगर इसकी जरूरत पड़ती है तो अस्पताल का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की वैक्सीन आ गई है और जल्द ही लोगों तक इसे पहुँचाया जाएगा, उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस महामारी से निजात मिल जाएगी। कॉन्ग्रेस का वैक्सीन को लेकर कारगर ना होने का बयान जल्दबाजी है कांग्रेस को थोड़ा सब्र करना चाहिए और इस तरह की बेतुकी बातें नहीं करनी चाहिए।

वहीं मुख्यमंत्री ने पोंग डैम में हुई बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मृत्यु को लेकर कहा है कि सरकार ने 55 लोगों की टीम इसके लिए लगा दी है और डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है ताकि संक्रमण को रोकने में भी कामयाबी मिल सके। इसके अलावा पोंग डैम के आसपास 10 किलोमीटर तक एरिया को सील करके निगरानी की जा रही है और प्रदेश के अन्य जगहों को भी अलर्ट पर रखा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *