ऊना, शिमला टाइम
पंचायतों में पंचायत समिति सदस्यों को बैठने के लिए अलग कुर्सी और टेबल उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत लठियानी और तनोह के वार्ड नं18 से नवनियुक्त बीडीसी जोगिंद्र देव आर्य ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार व्यक्त किया है। आर्य ने कहा कि पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा लिया गया ये फैसला ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि इससे पूर्व बीडीसी सदस्यों के बारे में किसी ने नहीं सोचा था। आर्य ने कहा कि जब से वीरेंद्र कंवर के पास पंचायती राज मंत्रालय आया है, तब से इस क्षेत्र में नए-नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं। आर्य ने कहा कि कंवर के नेतृत्व में कुटलैहड़ क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है। आर्य ने कहा कि हर पंचायती चुनाव में बीडीसी सदस्य चुन कर आते हैं, लेकिन पांच वर्षों के उपरांत इनके नाम गुमनामी के अंधेरे में डूब जाते हैं। जिसका मुख्य कारण बीडीसी सदस्यों के नाम उनके कार्यकाल सहित नामावली पट्टिका पर अंकित न होना है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों समेत बार्ड सदस्यों के नाम तक उनके पदनाम के साथ पंचायत घरों में लगे नामावली पट्टिकाओं पर अंकित होते हैं, लेकिन बीडीसी सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत उनके नाम गुमनाम हो जाते हैं। उन्होंने मांग की कि पंचायत घरों में बीडीसी सदस्यों के लिए नामावली बोर्ड स्थापित किये जायें, जिससे आने वाली पीढियां भी उनके नामों से अवगत हो सकें और बीडीसी सदस्यों का वजूद भी बरकरार रह सके।