तीन बजट पेश कर चुकी सरकार का एक भी वादा धरातल पर नहीं उतरा, अनुराग की भी कथनी और करनी में अंतर

बजट सत्र में सरकार को घेरेगी कांग्रेस, बीजेपी नेताओं के आपसी मतभेद से हो रहा जनता का नुकसान

शिमला टाइम

बीजेपी की डबल इंजन की सरकार धरातल पर कुछ नहीं कर पाई है। सरकार की नाकामियों को बजट सत्र में उजागर किया जाएगा। आने वालों नगर निगम व विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी यह बात कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कही।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में शिमला व कुल्लू में कांग्रेस की जीत हुई है। आने वाले नगर निगम व विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का इसमे विशेष आशीर्वाद रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के बजट सत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर कर घेरा जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा 6 मार्च को पेश होने वाला बजट झूठ का पुतला होगा। सरकार तीन बजट पेश कर चुकी है लेकिन एक भी वादा धरातल पर नहीं उतर पाया है। 69 नेशनल हाईवे और अन्य सभी वादे झूठे साबित हुए। हॉर्टिकल्चर प्रोजेक्ट वीरभद्र सिंह के समय मे आया लेकिन ये सरकार अभी तक उस पर कुछ नहीं कर पाई है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा की विधायक प्रथमिकता बैठक हुई जिसमें विपक्ष से ज्यादा सता पक्ष के विधायक परेशान थे क्योंकि 60 प्रतिशत से ज्यादा कामो की डीपीआर नहीं बन पाई है। यह डबल इंजन की सरकार केवल बोल कर ही विकास कर रही है धरातल पर कुछ नहीं हुआ। प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते है लेकिन सुध कोई नहीं ले रहे है। प्रदेश सरकार के द्वारा लिए जा रहे कर्ज पर विक्रमादित्य ने कहा कि यह सरकार तीन सालों में हांफ गई है। सरकार पिछले तीन साल से कर्ज पर चल रही है। मन्त्रियो के लिए महंगी गाड़िया ली गई है। राजस्व को बढ़ाने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नही है।

अनुराग ठाकुर के वित्त राज्य मंत्री होने के बावजूद हिमाचल को कोई लाभ नही मिला है। हिमाचल में आने पर तो वह प्रदेश के हितों को केंद्र के सामने उठाने की बात तो करते हैं लेकिन उनकी कथनी व करनी में फर्क है। बीजेपी के नेताओं के आपसी मतभेद का नुकसान प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *