शिमला टाइम
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष ने सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी। अभिभाषण के बाद सदन को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया था। नाराज विपक्ष स्पीकर गेट पर नारेबाजी करता रहा। जब राज्यपाल जाने के लिए निकले तो विपक्ष के विधायकों ने गाड़ी को रोक दिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री उन्हें हटाने के लिए आए जिसके बाद दोनों के बीच जम कर धक्का मुक्की हुई और हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस भगदड़ में कई मंत्री व विपक्ष के विधायक भी गिर पड़े। कड़ी मशक़्क़त के बाद कड़ी सिक्योरिटी में राज्यपाल की गाड़ी को निकाला गया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण बन गया।