शिमला टाइम, शिमला
ग्राम पंचायत धमून में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत धमून के अलावा ग्राम पंचायत चनोग, रामपुर व बागी के लोगों ने भी भाग लिया।
नायब तहसीलदार शिमला (ग्रामीण) एच.एल. घेज्टा ने शिविर के दौरान लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्तों को मजबूत रखने और ज़मीनी झगड़ों से बचने के लिए समय रहते तक्सीमी कारगर उपाय हैं। राजस्व शिविर जैसे चलाए जा रहे कार्यक्रमों का जनता फायदा उठाये। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि ऐसे शिविरों की जानकारी लोगों तक खुले मन से पहुंचाये ताकि ज़मीनी व राजस्व संबधित समस्याओं का समाधान घर द्वार पर ही आसानी से हो सके।
उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकार के 25 प्रमाण-पत्र बनाए गए व 34 इंतकाल तस्दीक किए गए तथा 10 विभिन्न कार्य निष्पादित किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान धमून बलदेव राज ठाकुर, गिरदावर हल्का जतोग इंद्र सिंह खाची, बनिता वर्मा पटवारी चनोग, आशीष कुमार पटवारी धमून व मनोज कुमार पटवारी रामपुर उपस्थित रहे।