शिमला टाइम
विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी के सांसद रामस्वरूप की आत्महत्या का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की उच जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसके लिए जांच के आदेश दें। क्योंकि सादगी भरी ज़िंदगी मे आख़िर ऐसा क्या हुआ कि उनको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। रामस्वरूप के बेटे व उनके पड़ोसी सांसद ने भी जाँच की मांग उठाई कि कहीं बड़ी साज़िश का शिकार तो सांसद नही हो गए। इसलिए मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि रामस्वरूप की मौत संदिग्ध अवस्था में सरकारी मकान में हुई है। दिल्ली पुलिस के पास मामला है जांच भी दिल्ली पुलिस कर रही है। यदि रामस्वरूप के परिवार वाले चाहेंगे तो सीबीआई जाँच या अन्य एजेंसी से जांच करवाने की मांग केन्द्र से करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी सदन में आ गए और कहा कि दिल्ली पुलिस का ये मामला है जांच चल रही है इसलिए अभी इंतज़ार करना चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया में जो चल रहा है वह ठीक नहीं है। परिवार के मताबिक़ कुछ दिन से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। मामले में न तो राजनीति होनी चाहिए न ही ज़ल्दबाज़ी करनी चाहिए। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।