शिमला टाइम
शिमला शहर में लोगों को आ रहे भारी भरकम कूड़े के बिलों को देखते हुए नगर निगम ने यह फैसला लिया है कि उपभोक्ता अब कूड़े का बिल 5 से 10 किस्तों में भी जमा कर पाएंगे। ताकि लोगों को राहत मिल सके।।नगर निगम शिमला ने शहरवासियों को गारबेज शुल्क जमा करवाने पर भी कुछ छूट देने जा रहा है। जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।इस के तहत अगर उपभोक्ता एक साथ ही सालाना कूड़ा शुल्क जमा करवाते हैं, तो उन्हें दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं ऑनलाइन भूगतान करने पर उन्हें अतिरिक्त पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ऐसे में कुल 15 प्रतिशत की छूट निगम द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
नगर निगम शिमला के हैल्थ ऑफिसर ने कहा कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है, ऐसे में एक अप्रैल से निगम यह प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। वहीं शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आ रहे भारी भरकम कूड़ा बिलों को भी अब लोग 5 से 10 किश्तों में जमा कर पाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को आवेदन करवाना होगा। इसी के साथ उपभोक्ता यदि इंस्टॉलमेंट में बिल जमा करता है तो लॉकडाउन के समय का पैसा और पेनलटी उपभोक्ताओं पर नहीं लगेगी।