हिमाचल में कल से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, 2300 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे दसवीं व बाहरवीं कक्षा के अढाई लाख विद्यार्थी

कोरोना पॉजिटिव के लिए अलग से निर्धारित होगी तारीख़े

शिमला टाइम

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। दसवीं व बाहरवीं के अढाई लाख छात्र कल से परीक्षा देंगे। कोरोना के मद्देनजर इस मर्तबा 90 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ध्यान रखा जा सके। प्रदेश के 2300 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होगी। परीक्षा केंद्रों में सेनेटाइज़ेशन का काम किया जा रहा है।

हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल यानी कल से शुरू होने जा रही परीक्षाएं 8 मई तक चलेंगी। जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली गई है। हिमाचल में 1869 सिनियर सेकेंडरी स्कूल है जबकि 928 हाई स्कूल है। जिनके लिए लगभग 2300 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें 90 नए परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। जो विद्यार्थी कॅरोना पॉजिटिव होंगे उनके लिए बोर्ड अलग से डेटशीट जारी करेगा। सभी परीक्षा केंद्रों में आज सेनेटाइज़ेशन का कार्य चला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *