शहरी विकास मंत्री ने किया कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल डीडीयू का दौरा, बोले टेस्टिंग के बाद जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

मामलें बढ़े तो प्राइवेट हॉस्पिटल को भी बनाया जा सकता है कोविड डेडिकेटेड

शिमला टाइम

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को फिर से कोविड-19 अस्पताल बना दिया है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज डीडीयू का दौरा किया और कोविड-19 से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण डीडीयू को फिर से कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल बना दिया गया है। डीडीयू में 90 बिस्तर है जिनमें सेंट्रलाइज्ड ऑक्सिजन उपलब्ध है। यहां बेड्स की संख्या 125 तक बढ़ाई जा सकती है। भारद्वाज ने बताया कि डीडीयू में ऑक्सिजन प्लांट लगा दिया गया है जिसकी टेस्टिंग चली है जिसके बाद यह जल्द कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आवश्यकता पड़ी तो आयुर्वेदिक हॉस्पिटल शिमला व अन्य निजी हॉस्पिटल, रोहड़ू और रामपुर के अस्पतालों को भी कोविड अस्पतालों में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड की इस लहर से निपटने के लिए तैयार है। इसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ताकि कोविड से बचा जा सके ओर अर्थव्यवस्था भी चलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *