प्रदेश सचिवालय के बाहर सामान्य वर्ग का महाधरना जारी, किया चक्का जाम, आयोग का गठन न किया तो सरकार भुगतेगी अंजाम
शिमला टाइम
स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सामान्य वर्ग से जुड़े कई संगठनों ने आज प्रदेश सचिवालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से शिमला में जुटे सामान्य वर्ग के लोगों ने खलीनी से लेकर प्रदेश सचिवालय तक रैली निकाली व चक्का जाम किया। धरने में प्रदेश भर के हजारों लोगों ने भाग लिया।
सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री आयोग के गठन का आश्वासन नहीं देते है वह यहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज बहुसंख्या में है लेकिन आज हमारी अनदेखी हो रही है। दूसरे राज्यों में भी स्वर्ण आयोग का गठन किया गया है। अगर हिमाचल में ऐसा नहीं होता है तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन कोरोना के नाम पर उन्हें हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन देश मे चुनाव हो रहें हैं जहां लाखों की भीड़ जमा हो रही है वहाँ कानून का कोई नाम नहीं है।
देव भूमि क्षत्रिय सभा व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिला
देव भूमि क्षत्रिय सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की।
सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में स्वर्ण आयोग गठित करने का आग्रह किया ताकि सामान्य श्रेणी के लोगों को अपने मुद्दे उठाने के लिए एक मंच उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
प्रतिनिधिमण्डल में रूमित ठाकुर, मदन ठाकुर, जितेन्द्र राजपूत और अन्य नेता शामिल थे।










