अप्रैल में दिसम्बर जैसी सर्दी का एहसास, हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला जारी

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला अप्रैल में भी जारी है। राज्य के 8 जिलों की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने से समूचा प्रदेश ठंड के आगोश में आ गया है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शिमल सहित कई क्षेत्रों में फिर से गर्म कपड़े निकलने पड़ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि अप्रैल में दिसम्बर जैसी सर्दी महसूस की जा रही है
उधर, लाहौल स्पीति में अप्रैल माह में भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले में बीती रात से रुक रुककर बर्फवारी का सिलसिला जारी है। केलंग में 10 इंच ,सीस्सू ,जिस्पा ,दारचा में एक फुट ,रोहतांग दर्रे व बारा लाचा दर्रे पर करीब दो फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
इस बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गयी है ।
पिछले कल करीब 15 दिनों से फंसे सैकडों ट्रकों को रेस्क्यू कर बारालाचा दर्रा पार कर लेह भेजा गया लेकिन बीती रात से हो रही बर्फबारी से मनाली -लेह मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द हो गया है। बारालाचा दर्रे के आसपास 27 ट्रकों सहित कुल 30 वाहन फंसे है ।
बर्फबारी से घाटी की सड़कें अवरुद्ध हो गयी है और बिजली भी गुल है।
वही अप्रैल माह में बर्फबारी से ठण्ड बढ़ गयी है व कुछ इलाकों में पेयजल अपूर्ति भी बाधित हुई है ।
घाटी के लोगो का कहना है कि अप्रैल माह में सर्दियों जैसी ठण्ड पड़ रही है। बिजली न होने और सड़कें अवरुद्ध होने से बारालाचा के आसपास वाहन फंस गए है। जिससे दिक्कतें बढ़ गयी है।
लोगों का कहना है कि सोचा भी नही था कि अप्रैल में इतनी अधिक बर्फ़ पड़ेगी और ऐसी ठण्ड महसूस होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *