शिमला टाइम, शिमला
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में शराब सस्ती कर नशे को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकार नशे के खिलाफ बड़े बड़े अभियान छेड़ने की बाते करती है तो दूसरी तरफ प्रदेश में शराब की बिक्री को प्रोत्साहित कर रही है।विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार की शराब पर आबकारी नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि इसे सस्ता करने का निर्णय जनहित में नही है। उन्होंने कहा है कि शराब का सस्ता किया जाना प्रदेश में इसका बढ़ावा देना होगा। पहले ही प्रदेश के युवा नशे की चपेट में आते जा रहे है, इसके सस्ता होने से इसकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी और अधिक लोग इसके सेवन की ओर बढेगे। विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बियर बार और होटलों को देर रात तक खुले रखने और इसमें शराब परोसने के निर्णय पर भी एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ेगा।कुछ लोगों को लाभ देने के प्रयास में प्रदेश की स्वच्छ आबोहवा को नशे के कारोबार से दूषित नहीं किया जाना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह ने शराब ठेकों की नीलामी न किये जाने के निर्णय पर भी हैरानी जताते हुए कहा है कि यह निर्णय शराब माफिया के दवाब में लिया गया लगता है।
भाजपा अपने कुछ लोगों को अनुचित लाभ देने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा है कि ठेकों के नीलाम न किये जाने से सरकारी राजस्व का घाटा होगा । विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर शराब माफिया,भू माफिया, खनन माफिया के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने इन्हें प्रदेश को लूटने की खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के आश्वासन के बाद भी प्रदेश में सीमेंट के मूल्यों में कोई कमी आज दिन तक नहीं हुई है। इससे साफ है कि प्रदेश सरकार लोगों को बढ़ती महंगाई से कोई भी राहत देने में पूरी तरह असमर्थ है।