शिमला टाइम
सचिव, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को कुछ उम्मीदवारों से जानकारी प्राप्त हुई है कि शोध सहायक / जिला भाषा अधिकारी की वर्ष 2018 में आयोजित की गई छटनीं परीक्षा तथा लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिंदी के लिए दिनाँक 16-02-2020 को आयोजित की गई परीक्षा में कुछ प्रश्न दोहराए गए हैं।
उपरोक्त जानकारी प्राप्त होने के उपरान्त सचिव, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह मामला माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों के ध्यान में लाया और इस मामले पर चर्चा के लिए आयोग की बैठक दिनाँक 20-02-2020 को बुलाई गई ।
इस तथ्य के सत्यापित होने के उपरान्त कि उपरोक्त परीक्षा दिनाँक 16-02-2020 में कुछ प्रश्नों की पुनरावृत्ति हुई है। आयोग ने दिनाँक 16-02-2020 को लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिंदी के पद के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द करने तथा शीध्र ही उपयुक्त तिथि आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सूचित करने का निर्णय लिया गया।
जिन उम्मीदवारों को विज्ञापन संख्या 22/2019 दिनाँक 10-12-2019 के अनुसार लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिंदी की परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया था उन्हें पुनः परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर पेपर सैटर की गलती का खामियाजा अभ्यर्थी क्यों भुगते। औऱ क्या प्रश्न डालने वाले पर कमीशन ने कोई कार्रवाई की, जबकि यह तय हो चुका है कि प्रश्न 218 में हुई DLO की परीक्षा से लिए गए थे।