शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार परिवर्तित हो रहे मौसम को देखते हुए आज से मध्य पर्वतीय क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बदलते मौसम के चलते बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश तथा ओलावृष्टि थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज से ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके चलते आज बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने के भी आसार बताए हैं। वही मनमोहन सिंह ने कहा कि कल और परसों प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि तथा तेज हवाओं के साथ गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है । उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है मौसम मनमोहन सिंह के अनुसार 15 मई के बाद प्रदेश में मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है।








