शिमला टाइम
18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए शिमला जिला में कोरोना टीकाकरण 17 मई को निर्धारित 27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा। CMO शिमला सुरेखा चपोड़ा ने बताया की ये टीकाकरण 31 मई तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को किया जाएगा जिसके लिए आरोग्य सेतू एप और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। उन्होनें बताया कि 17 मई के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन केन्द्रो के लिए टीकाकरण स्लाॅट बुकिंग के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होनें बताया कि जिन लोगों को रेजिस्ट्रेशन के उपरान्त संदेश आएगा केवल उन्ही का टीकाकरण होगा।









