कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल, कोरोना संकट में की राजनीति, एक दूसरे को नीचा गिराने की होड़, गुटबाजी चरम पर: रणधीर शर्मा

शिमला टाइम

कांग्रेस ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना मरीज़ो व कोरोना योद्धाओं का मनोबल गिराने का काम किया है। विपक्ष ने कोरोना महामारी के दौरान तथ्यहीन आरोप लगाए जिससे उनकी स्वेदनहीनता लोगो के सामने आ गई है। कांग्रेस पर यह आरोप बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने लगाए हैं।

रणधीर शर्मा ने कहा कि विपक्ष रचनात्मक भूमिका निभाने में असफल रही है। विपक्ष को आलोचना करने का अधिकार होता है पर आरोप तथ्यों पर आधारित होने चाहिए। कांग्रेस ने महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं व डॉक्टर्स पर आरोप लगा दिए जिसके कारण जहां प्रदेश की जनता और विशेषकर जो कोरोना पॉजिटिव मरीज है उनमें डर का माहौल पैदा हुआ है। कांग्रेस ने महामारी के दौरान सुझाव देने के बजाए राजनीति को महत्व दिया जिससे उनकी स्वेदनहीनता सपष्ट दिख रही है। काँग्रेस के कुछ नेताओं ने इस दौरान सकारात्मक काम करने की कोशिश की लेकिन उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जिससे कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर पहुँच गई। उनके नेता महामारी के दौर में भी वह एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे। प्रदेश की सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर एक प्रयत्न कर रही है। केंद्र की सरकार प्रदेश के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है जिससे आज कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आयी है। आज प्रदेश में 5 हजार बेड्स व ऑक्सिजन प्लांट की उचित व्यवस्था की है। उन्होंने लोगों से इस महामारी के दौर में नियमों का पालन करने की अपील की ताकि इससे जल्दी निजात पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *