शिमला टाइम
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से ऊब गई है जनता के पास कोई विकल्प नहीं था लेकिन आप प्रदेश में आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प जनता के लिए आया है प्रदेश में अगर 2022 में आप की सरकार बनती हैं तो दिल्ली पैटर्न पर मुफ्त स्वास्थ्य व बिजली पानी की व्यवस्था की जाएगी।
प्रदेश आप प्रवक्ता एस एस जोगटा ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है इसी के चलते हैं आज यूथ विंग बनाया गया व इसके पदाधिकारियों को नियुक्ति दी गई। आप वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी। प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को चुनती है तो दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में मुफ्त शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की व्यवस्था की जाएगी। आउट सोर्स कर्मचारियों को एकमुश्त रेगुलर किया जाएगा। जोगटा ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना वारियर्स की मृत्यु पर उनके परिवार को सहायता दे रही है जबकि प्रदेश मे कई करोना वारियर्स की मौत हो चुकी है लेकिन आज तक किसी को कोई सहायता नही मिली है। उन्होंने कहा।कि आम आदमी पार्टी ईमानदार छवि पूरे देश मे बनी हुई है। वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगे।
