शिमला टाइम
एन यू जे आई कि राज्य इकाई ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राज्य महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति मुकल और ज़िला इकाई के अध्यक्ष मोहन चौहान की अगुवाई में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ,जिसमें तीनों स्तरों पर पत्रकारों की मान्यता बरकरार रखने की मांग की गई । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि पत्रकारों की मान्यता रद्द की जाए। यह निर्देश हाईकोर्ट की ओर से है। राज्य इकाई की और से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया गया कि सरकार न्यायालय में पत्रकारों के हित में मजबूती से पक्ष रखें और 2016 में बनी पॉलिसी को ही यथावत रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय की और से सरकार को निर्देश जारी हुए है ,जिसमें एक संस्थान से एक ही पत्रकार को मान्यता देने की बात कही गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के हित में ही सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक से भी इस संदर्भ बात हुई। उनका कहना था कि उपमंडल स्तर पर हाईकोर्ट के ऐसे कोई आदेश नहीं है। हाईकोर्ट ने केवल जिला और राज्य स्तर के पत्रकारों के लिए ही यह आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद संबंधित समाचार पत्रों के संपादकों को पत्र जारी किया गया है ।
