कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क, पुलिस को सभी नियमों को सख़्ती लागू करवाने के दिए दिशा निर्देश

शिमला टाइम

कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा एमएचए द्वारा चिंता जाहिर की थी। इससे कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ गया है

इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कोविड के चलते लोग काफी समय से घर के अंदर ही थे जो अब परिवार के साथ बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा किआरटीपीसीआर की रिपोर्ट लाना अनिवार्य करना वर्तमान स्थिति में उचित नही होगा। इससे पर्यटकों के अलावा आपात स्थिति में प्रदेश में आने वालों को भी दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि भीड़ न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लगातार पर्यटकों को जागरूक कर रही है।

वन्ही कांगड़ा में भारी बारिश के बाद हुई तबाही पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 10 लोगों से ज्यादा लोग मलबे में लापता है और इतने ही लोगों ने अपनी जान गवाई है प्रदेश सरकार ने बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर करने के दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जब से घटना घटी है उसी दिन शाम से एनडीआरफ की टीम बचाव राहत कार्य मे लगी है । 9 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तिथियां घोषित हो गई है उसे ध्यान ने रखते हुए कोचिंग सेंटर को खोलने पर जल्द विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *