शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से लौट आएं हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रधानमंत्री से प्रदेश के विभिन्न प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई और उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर भी प्रधानमंत्री से बातचीत हुई है।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश आकर कुछ प्रोजेक्ट्स जो बनकर तैयार हो गए हैं उनका उद्धघाटन करने का न्यौता भी दिया गया है। कोविड की दूसरी लहर के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भीड़ बढ़ी है जिसको लेकर सरकार ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं इसकी जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी गई है। पर्यटक हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी है इसलिए पर्यटकों की एंट्री को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है लेकिन पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।








