बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने पर गर्माया सदन, सीएम ने दिया जवाब- बाहरी 136 लोगों को दी नौकरी

शिमला शिमला

विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन प्रश्नकाल में पहला ही सवाल सयुंक्त रूप से कांग्रेस के विनय कुमार, विक्रमादित्य सिंह,मुकेश अग्निहोत्री व सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि प्रदेश में 1 जनवरी 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक सरकारी व अर्ध सरकारी में प्रदेश से बाहरी कितने लोगों को नौकरी दी गई। इनमें आउटसोर्स पर कितनी नोकरियाँ दी गई। तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी में बाहरी लोगों को नोकरियाँ न दी जाएं सरकार इसके लिए क्या पग उठा रही है।
जवाब में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि जनवरी 2018 से लेकर 31 जुलाई 2019 तक सरकारी व अर्ध सरकारी में प्रदेश से बाहरी 136 लोगों को नौकरी दी गई। इनमें से 12 व्यक्तियों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्तियां दी गई। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि ये नियुक्तियां शैक्षणिक योग्यता व भारतीय संविधान के प्रावधानों के मुताबिक दी जाती है। विपक्ष का ये आरोप निराधार है कि बाहरी राज्यों में नोकरियाँ बेची गईं। भाजपा सरकार के दौरान 136 नियुक्तियां दी गई जबकि कांग्रेस के समय मे 197 नोकरियाँ बाहरी लोगों को दी गई।
राकेश सिंघा ने सवाल को आगे बढ़ाते हुए पूछा कि क्या सरकार अनुच्छेद 371 का प्रयोग कर चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के पदों को हिमाचल के लोगों के लिए आरक्षित करेगी। ताकि इन श्रेणियों में हिमाचलियों को नोकरी मिल सके। मुख्यमंत्री ये भी ब्यौरा दें कि 12 आउटसोर्स भर्तियां कैसे बाहरी लोगों को दी या बेची।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा की हिमाचल सरकार प्रदेश के बेरोजगारों के लिए हितों प्रति कृतसंकल्प है। बाकि चतुर्थ व तृतीय श्रेणी में हिमाचलियों को प्राथमिकता देने पर कानूनी प्रावधानों को देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *