नाथपा झाकड़ी ने बनाया एक और कीर्तिमान, सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का रिकॉर्ड अर्जित

शिमला टाइम, झाकड़ी

देश की सबसे बड़ी भूमिगत परियोजना, नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन ने एक और कीर्तिमान स्थापित करके अपना परचम लहराया हैl निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा जी के द्वारा अधिकारियो एवं कर्मचारियों में जिस तरह का उत्साह तथा लक्ष्य को प्राप्त करने की जिज्ञासा पैदा की उसके अद्भुत परिणामो से अब शायद ही कोई अनभिज्ञ है l निगम को सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर करने एवं लक्ष्यों को पूरा करने की लगन द्वारा 2 अगस्त नाथपा झाकड़ी ने सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का रिकॉर्ड अर्जित कर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिए है l

“सफलता दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करने वालो की ओर आकर्षित होती है “

6 जुलाई को इस स्टेशन ने अपने रिकॉर्ड 39.373 मियू को तोड़ते हुए 39.394 मियू का सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का रिकार्ड अर्जित किया था, कर्मचारियों के देश सेवा की भावना ने मात्र 26 दिनों में ही स्वयं का सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का रिकार्ड तोड़कर दिनांक 2 अगस्त को 39.397 मियू का नया रिकॉर्ड अर्जित किया l प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगो के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है, इस परियोजना द्वारा प्रदेश के साथ साथ देश का नाम भी रोशन होता जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *