राजस्व अधिकारी संघ की कार्यकारिणी गठित, अध्यक्ष सुनील – महासचिव एचएल घेज्टा

शिमला टाइम

जिला राजस्व अधिकारियों की बैठक सहायक  आयुक्त चन्दन कपूर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी चुनी गई। राजस्व अधिकारी की जस कार्यकारिणी में अध्यक्ष कुमारसेन के तहसीलदार सुनील कायथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तहसीलदार जुब्बल चन्द्रमोहन ठाकुर व तहसील ननखड़ी वीना ठाकुर, महासचिव नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण एचएल घेजता, प्रेस सचिव तहसीलदार कोटखाई विपिन वर्मा तथा मुख्य सलाहकार जिला राजस्व अधिकारी मनजीत शर्मा को चुना गया है। इसके अतिरिक्त कार्यकारी सदस्य में सावड़मे से रामेश्वर शर्मा, जामला से एचएल कश्यप, चड़गांव से एनएल गौरव, धामी से प्रवीण, आरके सक्सेना, कुपवी से आरके पवल ,  नेरवा से अरुण कुमार, सुन्नी से देव पाल, टिक्कर से एनएस नेगी, जलोग से बीएस ठाकुर, कुमारसेन से आर चंदेल,  तकलेच से टिकम चंद व पीएल नेगी, कोटगढ़ से पीएल शर्मा व विपन ठाकुर का नाम शामिल है। नवगठित कार्यकारिणी ने ऊना में तहसीलदार पर किसी व्यक्ति द्वारा कार्यालय में घुस कर किये गए हमले का विरोध किया है। सरकार से मांग की है कि मामले पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। यदि सरकार मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो संघ कठोर कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *