सीएम जयराम ‘नाटी किंग’, बागवानी व स्वास्थ्य मंत्री निभा रहे ‘नारदमुनि’ की भूमिका: विक्रमादित्य सिंह

शिमला टाइम

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में बुधवार को रामपुर और ननखड़ी के पंचायती राज संस्थाओं के जीते हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल समेत जिला परिषद अध्यक्ष व् कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान जनप्रतिनिधियों को कहा कि गांव का विकास पंचायत प्रतिनिधियों के सोच और दूरदृष्टि पर निर्भर करता है. इसलिए उनका दायित्व बनता है कि वह अपने क्षेत्र के विकास और कल्याण के प्रति हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने इस दौरान उन महिला पंचायत प्रधानों के परिवार और पतियों को भी सचेत किया जो पंचायत के कार्यो में हस्तक्षेप करते है।
उन्होंने हिमाचल के ऊपरी हिस्से में बढ़ रही प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जाहिर की और कहा अब संतुलित विकास की जरूरत है। हमे अब वर्षो पुराने तकनीकों से सुरंगो की खुदाई व् अन्य कार्यो को विराम देना होगा।
उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी तंज कस्ते हुए नाटी किंग के नाम से पुकारा और कहा हिमाचल के मुख्यमंत्री दावा तो करते हैं पहाड़ी होने का, लेकिन सेब बागवानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सेब किसानो की वर्तमान में मंडियों क्या हालत है ध्यान नहीं दे रहे है।
बागवानी उद्योग को सुदृढ़ करने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने बागवानी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को भी नारद मुनि का रोल
अदा करने वाले कहा। इस दौरान उन्होंने मंडी पार्लियामेंट के उप चुनाव में कंग्रेस को बढ़त दिलाने की अपील की। इस से पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने जिला परिषद , पंचायत समिति ,पंचायत प्रधानों और वार्ड सदस्यों कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *