शिमला टाइम
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सदन में वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि who ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। देश में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह से अलर्ट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 428 लोग कोरोना प्रभावित देशों से हिमाचल आये हैं जिनमें 268 लोगों की जानकारी ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से जबकि 160 ने खुद जानकारी दी है।प्रदेश में 4 लोगों के सैम्पल जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट नेगटिव आयी है।जो प्रदेश के लिए संतोष की खबर है।
5 मार्च 2020 को भारत सरकार ने covid-19 को लेकर सामूहिक सभाओं,समारोह को रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।जिसके बाद 6 मार्च को सरकार ने सभी जिलों को सार्वजनिक सभाओं को रोक लगाने के निर्देश दिए। केवल जरूरी सभाओं को पूरी सावधानी के साथ करने की हिदायत दी गई है। भारत सरकार ने सभी कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों के वीजा पर 15 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं इस पर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि कोरोना पर विपक्ष नहीं बल्कि सरकार राजनीति कर रही है। कोरोना को WHO द्वारा भी महामारी घोषित कर दिया है और भारत भी इससे अछूता नहीं है इसलिए इसको लेकर विपक्ष की चिंता वाजिब है।










