शिमला टाइम
मुख्यमंत्री ने विधानसभा सदन में अपने वक्तव्य में कहा कि दो सालों के कार्यकाल में हजारों लोगों को सीएम राहत कोष से सहायता की गई। अभी जितनी सहायता की है उसमें और गुंजाइश है और आवेदन भी आ रहे है।पुण्य के कार्य में सभी को सहभागी बनना चहिए। सीएम ने विधानसभा सदस्यों, अधिकारियों , कर्मचारियों और जनता से इस राहत कोष में सहयोग करने का निवेदन किया है। सीएम राहत कोष में 2017 से अब तक 37 करोड़ 21 लाख की राशि है। जिसमें से 36 करोड़ 14 लाख 670 की राशि खर्च हुई है। ये राशि गरीब घरों की बेटियों की शादी, बीमार लोगों के स्वास्थ्य व गरीब परिवारों की अन्य जरूरत पर खर्च किये गए हैं। सीएम ने सभी मंत्री, सांसदों और विधायकों से एक महिने का वेतन राहत कोष में स्वेच्छा से दान करने का आग्रह किया। अधिकारियों और कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में दान करें और पुण्य का काम करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।










