कांग्रेस द्वारा उड़नखटोला पर दिए गए बयान पर रणधीर शर्मा का पलटवार, हास्य का पात्र ना बने कांग्रेस

शिमला टाइम

भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि हेलिकॉप्टर सरकार द्वारा नही खरीदा गया है। हेलिकॉप्टर को कंपनी द्वारा खरीदा गया है और सरकार ने हेलिकॉप्टर को किराए पर लिया है और किराया तभी दिया जाएगा जब हेलिकॉप्टर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जो हेलिकॉप्टर कंपनी द्वारा दिया जाएगा उसी का ही किराया दिया जाएगा साथ ही कंपनी को सरकार किसी भी प्रकार का अनावश्यक लाभ नही देगीl उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर हास्य का पात्र ना बने। उन्होंने कहा कि सरकार कायदे कानून से काम करती है और जो समझौता उस कंपनी के साथ हुआ है सरकार उसी हिसाब से पैसे देगी किसी भी प्रकार की फिजूलखर्ची नहीं की जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को एक नीति बनाकर सभी नेताओं को एक ही विषय पर बोलना चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि आज कोरोना की स्थिति इतनी भी बदतर नहीं है जिससे कि कोई कार्यक्रम नहीं किया जा सकेl सभी राजनीतिक पार्टियां भी इस जनसभा को संबोधित कर रही हैं वहीं कांग्रेस पार्टी भी रैलियां कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *