शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस पर सदन में वक्तव्य देते हुए सूचना दी कि कोरोना वायरस से देश में 2 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना प्रभावित देशो से 593 लोग हिमाचल आये हैं। जिसमे से 372 की सूचना ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से मिली है जबकि 221 ने खुद सूचना दी। सीएम ने बताया कि 7 लोगों को खांसी, जुकाम के लक्षण के चलते आईजीएमसी और टांडा में दाखिल किया था। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है लोगों को घबराने की जरूरत नहीं केवल सतर्क रहने की आवश्यकता। सीएम ने कहा कि धार्मिक, समाजिक सभी प्रकार के सामूहिक मेले समारोह पर रोक लगाई गई है। आंगनबाड़ी से लेकर सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बन्द रहेंगे लेकिन परीक्षा चलती रहेगी। सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे।
नवरात्रों को लेकर भी मंदिरों और सामाजिक व धार्मिक सामूहिक स्थलों पर एहतियात बरतें जाएंगे।
सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी घोषित किया जा चुका है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से अलग- अलग एडवाइजरी जारी है। देश के कई राज्यों ने स्कूल कॉलेज बन्द किये है। परिस्थिति ऐसी बनी है कि इस से संबधित हर बात को गंभीर रूप से लिया जा रहा है। अभिभावकों व छात्रों की ओर से हिमाचल में भी छुट्टी मांगी जा रही थी। जिसके बाद सरकार ने निर्णय लिया है।