शिमला टाइम
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सांग एन्ड ड्रामा डिवीजन के कलाकारों ने वीरवार को शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत धमून में सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा लोगों को जागरूक किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सभागार धमून में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान सुनील कुमार ने की। जबकि उपप्रधान बलदेवराज ठाकुर सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद नशा मुक्ति, आजादी का अमृत महोत्सव , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जानकारी देना व जागरूक करना था। साथ ही स्वच्छता अभियान के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कलाकारों ने अपनी संस्कृति नाटी, समूह गान और नृत्य के माध्यम से लोगों को सरकार के प्रयासों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत धमून के प्रधान सुनील कुमार ने समस्त पंचायत वासियों से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा न डालें और स्वच्छता पर विशेष जोर दें खास कर सड़कों पर चलते वाहनों पर भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है, कई लोग खुले आम नशा कर रहे हैं जिसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसे रोका जाना जरूरी है।

उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कलाकारों का जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार जताया। क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों से मनोरंजन के साथ ही लोग योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाते है।










